रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, संवाददाता। झारखंड विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार परिषद की ओर से मोरहाबादी स्थित साइंस सेंटर में आयोजित साइंस इनोवेशन कैंप में बुधवार को बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना विकसित करने पर जोर दिया गया। इस तीन दिवसीय कैंप में राजधानी के दस विद्यालयों के 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रायोगिक जानकारी दी जा रही है। पहले दिन छात्रों को रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजाइन स्टूडियो, 3डी प्रिंटिंग, बायोटेक्नोलॉजी, रसायन विज्ञान, तोड़-फोड़-जोड़ और कबाड़ से जुगाड़ जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने छात्रों को बताया कि विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी प्रयोगों स...