छपरा, मार्च 2 -- छपरा, एक संवाददाता। सांढ़ा -गड़खा ढ़ाला खनुआ नाला सफाई व अतिक्रमण के कारण बदहाल बन गया है । अंग्रेजी शासनकाल में यह नाला बना लेकिन समय पर सफाई नहीं होने के कारण यह नाला घने जंगलों से घिर गया है। नाला की सफाई नहीं होने से इसबार भी बरसात के दिनों में मुहल्ले वासियों को जलजमाव से जूझना पड़ेगा। वार्ड 33,34 ,35,38 के सभी मुहल्लों के संपर्क नाला का पानी इस प्रमुख खनुआ नाला से होकर सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों से गुजरता है। वर्षों से इसकी सफाई नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। स्थानीय व पूर्व पार्षद डॉ संतोष शर्मा ने बताया कि बार बार नगर प्रशासन से आग्रह करने के बावजूद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इससे स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं। उन्हें डर है कि मानसून से पहले सफाई नहीं होगी तो जलजमाव से लोगों को इस बार भी निजात न...