छपरा, नवम्बर 29 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर में अतिक्रमण हटाए जाने से फुटपाथी दुकानदार सहमें हुए हैं। शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा सांढा ढाला मछली बाजार से लेकर थाना चौक तक देखने को मिला। पिछले 25 नवंबर से अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ जिस रोड में अभियान चलाया जा रहा है। उसे रोड में दूसरे - तीसरे दिन फिर से अतिक्रमण होना शुरू हो गया है। शनिवार को सांढ़ा मछली बाजार से योगिनियां कोठी, नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। शुक्रवार को साहेबगंज से मौना चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। शनिवार को फिर सब्जी मंडी से सड़क को जाम कर दिया गया। डिप्टी मेयर ने की पार्किंग व वेडिंग जोन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग छपरा, एक संवाददाता। नगर निगम छपरा के डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर अतिक्रमण हटाने से प...