हजारीबाग, नवम्बर 22 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के सांढ़ पंचायत ,कांडतरी व बड़कागांव पूर्वी पंचायत भवन में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भव्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार,प्रमुख फुलवा देवी, प्रखंड पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल व अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए।जिसमें मंईया सम्मान योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जेएसएलपीएस, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग,पेंशन योजना सहित अन्य स्टॉल लगाया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों का ऑन द स्पॉट निबंधन किया गया। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है,...