कानपुर, जून 30 -- कानपुर देहात, संवाददाता। डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहार घाट के पास तेज रफ्तार बाइक एकाएक भागकर हाईवे पर आए सांड़ से टकरा गई। जिससे सांड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। डेरापुर थाना क्षेत्र के सब्दलपुर गांव का 18 वर्षीय अंकुश पुत्र बनवारी अपने चचेरे भाई रूप कुमार पुत्र राम सिंह व गजनेर थाना क्षेत्र के सीधामऊ निवासी भांजे नितिन कुमर पुत्र संजय के साथ रविवार रात बाइक से अकबरपुर आ रहे थे। औरैया-कानपुर हाईवे पर बिहार घाट के पास सेंगुर नदी किनारे एकाएक भागकर आए सांड़ से उनकी बाइक टकरा गई। सूचना पर बिहारघाट चौकी प्रभारी रमेश चंद्र मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को मेडिकल कालेज अ...