शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- बंडा (शाहजहांपुर)। जनपद शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में सोमवार रात मोहददीनपुर गांव पास हादसा हो गया। अचानक सड़क पर सांड़ बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। बंडा क्षेत्र के मानपुर पिपरिया गांव निवासी छोटेलाल की उम्र तकरीबन 30 साल और पप्पू की उम्र तकरीबन 25 साल थी। दोनों सोमवार की शाम बाइक से बंडा मार्केट गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र के साथ गए थे। धर्मेंद्र बाजार में घर पर खराब पड़ा म्यूजिक सिस्टम सही कराने के लिए गया था। म्यूजिक सिस्टम सही कराकर तीनों रात को वापस घर के लिए जा रहे थे। जैसे ही तीनों मोहददीनपुर गांव के पास पहुंचे। त...