मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर गांव के पास सांड़ से टकराकर बाइक सवार दंपति व उनके दो बच्चे जख्मी हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। चील्ह के मठिया गांव निवासी मृत्युंजय कुमार अपनी पत्नी सीता देवी व दो बच्चों के साथ बाइक से मिर्जापुर गए थे। शाम वापस लौटते समय पुरजागिर के पास अचानक सड़क पर आए सांड़ से बाइक टकरा गई। हादसे में दंपति और दो बच्चे जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...