औरैया, नवम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर-अलीपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सांड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया, जहां से एक को हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। 30 वर्षीय उमेश पुत्र प्रेम बाबू और 27 वर्षीय शिवम पुत्र राजेंद्र कुमार दोनों निवासी हालेपुर अजीतमल किसी कार्य से बाइक से भीखेपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार कर रहे एक सांड़ से उनकी बाइक जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवम को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणो...