पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- बीसलपुर। बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर होमगार्ड की बाइक सांड़ से जा टकराई। जिससे होमगार्ड की गर्दन कट गई। जिसे गंभीर हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बीसलपुर के गांव हेमूपुरा निवासी होमगार्ड रामभरोसे लाल बाइक से निगोही जा रहे थे। रास्ते में रोड पर अचानक सांड़ लड़ने लगे और बाइक की सांड़ से जोरदार टक्कर हो गई होमगार्ड उछलकर रोड के किनारे खेत में लगे आरी के तारों पर जा गिरा। जिससे उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। परिजनों ने होमगार्ड को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...