हरदोई, अप्रैल 12 -- हरियावां। सड़कों पर घूम रहे मवेशी आएदिन हमलावर साबित हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह खेत जा रहे छह साल के बच्चे को सांड़ ने सींगों से पटकर मार डाला। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजने की मांग की है। हरियावां थानाक्षेत्र के लिलवल गांव में छुटक्के वाल्मीकि परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार की सुबह छह वर्षीय बेटा प्रदीप घर के बाहर गांव की तरफ जा रहा था। तभी अचानक सांड़ आ गया। बच्चा कुछ समझ पाता उससे पहले सांड़ ने हमला कर दिया। प्रदीप भागा तो दौड़ाकर सींग से कई हमला किया। इससे उसे काफी चोट आई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण हो-हल्ला करते हुए लाठी-डंडा लेकर दौड़े। सांड़ को दूर खेतों की तरफ खदेड़ दिया। परिजनों ने गंभीर रूप घायल बच्चे को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। ...