पीलीभीत, जुलाई 5 -- गांव बेनीपुर में खेत की रखवाली करने गए किसान को सांड़ ने हमलाकर बुरी तरह से घायल घर कर दिया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर के गांव बेनीपुरा निवासी दीपक पुत्र उमेश चंद्र 36 अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। तभी सांड़ ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे सांड़ से बमुश्किल बचाया। मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने किसान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...