प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- कुंडा,संवाददाता। दो लड़ते सांड़ों ने वहां से गुजर रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन जब तक उसे प्रयागराज ले जाते तब तक उनकी सांस थम गईं। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में रोना पीटना मच गया। मानिकपुर थानाक्षेत्र के कुशाहिल बाजार गांव निवासी पन्नालाल की 65 वर्षीय पत्नी चमेला देवी शनिवार शाम करीब छह बजे किसी काम से जा रही थी। तभी रास्ते में लड़ते हुए दो सांड़ों ने उस पर हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर जब तक आसपास के लोग आते तब तक सांड़ों के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन सीएचसी ले गए लेकिन वहां से डॉक्टर ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। चमेला देवी के ...