हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में अन्ना पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी शहर से लेकर गांवों तक में अन्ना पशुओं की धमाचौकड़ी जारी है। इससे पहले भी अन्ना पशुओं के हमले में लोग जान गंवा चुके हैं। बीती 29 अक्टूबर को हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव महितापुर में सर्वाधार पांडेय अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में अन्ना पशु ने उन पर हमला कर दिया। घायल होने के बाद तीन दिन तक चले उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। 10 जनवरी को बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर में राम लड़ैते की सांड़ के हमले के दौरान जान चली गई थी। वहीं हरियांवा थाना क्षेत्र में ही 11 अप्रैल को लिलवल गांव के पास प्रदीप कुमार की मौत हो गई थी। उन्हें भी अन्ना पशु ने सींगों से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मुख्य पशु चि...