हरदोई, नवम्बर 12 -- हरियावां। सांड़ के हमले का शिकार बने एक और ग्रामीण की मौत हो गई। इस तरह से मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। गुरुवार को दिनभर इधर-उधर अन्ना पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाया गया। हरियावां विकास क्षेत्र मंगलवार को सांड़ के आतंक से कांप उठा। सुबह से लेकर दोपहर तक ग्रामीण दहशत में रहे। कई टीमें सांड़ को काबू करने में लगी रहीं पर दोपहर करीब एक बजे एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद सांड़ की मौत हो गई। तब तक वह कई परिवारों के चिराग बुझा चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उग्र सांड़ जहां से गुजरता, वहां तबाही मचा देता। डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों के पेट फट गए। एक घायल ग्रामीण की आंख तक निकालनी पड़ी। दो लोगों की मंगलवार को ही मौत हो गई थी, जबकि हरियावां गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार मिश्रा ने बुधवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ द...