बागपत, अक्टूबर 9 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तेडा गांव में मंगलवार की शाम को घुमंतू सांड ने निजी स्कूल के बस चालक को टक्कर मार दी। जिसमें बस चालक गंभीर रूप में घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बस चालक की मौत का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शाम के समय मृतक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। तेडा गांव में घुमंतू सांड का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गांव निवासी टिंकू ने बताया कि उसके 60 वर्षीय ताऊ राकेश कश्यप सर्वोदय पब्लिक स्कूल टटीरी में बस चालक की नौकरी करते थे। मंगलवार शाम को वह खाना खाकर घर के बाहर गली में टहलने के लिए गए थे। गली के बाहर ही सांड उन पर टूट पड़ा और उन्हें कई बार सींगों पर उठाकर पटका। सांड का सींग उनकी जांघ में घुस गया, ...