बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सांस की समस्या को लेकर पहुंचे मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मासूम को काफी देर तक सीपीआर दी, मगर मासम ने कोई हरकत नहीं की। जिसके बाद परिजन मासूम बच्ची को लेकर घर चले गए। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में गुरुवार को दोपहर के समय गंगेरूआ निवासी सुहैल अपने सात महीने के बच्चे अय्यब को लेकर इमरजेंसी में पहुंचे। उन्होंने बताया कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने मासूम की जांच की। कुछ देर तक डॉक्टरों ने सीपीआर भी की, लेकिन मासूस बच्चे की ओर से कोई हरकत नहीं हुई। जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों को जानकारी देने के बाद परिजन मासूम को लेकर घर चले गए। सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि बच्चे की ज...