भभुआ, नवम्बर 29 -- जन्म लेने के 15 दिनों में निमोनिया के शिकार हो जा रहे शिशु, पांच से आठ बच्चों को भर्ती कर चिकित्सक कर रहे हैं इलाज ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार व तेज सांस से पीड़ित रह रहे हैं बच्चे बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए शरीर को चाहिए 36.5 डिग्री तापमान (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में रोजाना 45-50 ऐसे बच्चे स्वास्थ्य जांच के लिए लाए जा रहे हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इनमें से 30-35 बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार के बाद तेज सांस (निमोनिया) की बीमारी से पीड़ित रह रहे हैं। कम बीमार वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सक दवा लिख दे रहे हैं, जिनका उपचार घर पर हो रहा है। जबकि गंभीर बीमार 5 से 8 बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसकी पुष्टि सदर अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिभुव...