एटा, अक्टूबर 27 -- एटा। सांस लेने में दिक्कत और हार्ट अटैक पड़ने से दो मरीजों की रविवार को मौत हो गई। गंभीर हालत में मरीजों को परिजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर आये। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जीटी रोड स्थित रामेश्वरम होटल निकट निवासी 68 वर्षीय सरस्वती यादव पत्नी अजीत सिंह को दोपहर 12:30 बजे परिजन उपचार के लिए मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां पर उनको चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। महिला के साथ मौजूद पुत्रवधू प्रवीनता यादव ने बताया कि कई दिन से बुखार आ रहा था। रविवार दोपहर में गली बल्देव सहाय निवासी 60 वर्षीय विजय कुमार वार्ष्णेय पुत्र लाल प्रसाद वार्ष्णेय को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन उपचार के लिए इमरजेंसी लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दामाद विजय कुमार ने बताया कि सांस ले...