नोएडा, दिसम्बर 31 -- नोएडा की आबोहवा लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। देश के सबसे प्रदूषित शहरो में नोएडा दूसरे स्थान पर है, जबकि गाजियाबाद पहले स्थान पर है। मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 400 और ग्रेनो का 366 दर्ज किया गया। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले नोएडा के एक्यूआई में 10 अंकों की कमी, जबकि ग्रेनो में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। सोमवार को दिन में आसमान साफ रहा। हल्की धूप भी निकली, लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। हालांकि, सुबह व शाम कोहरा होने के चलते दृश्यता कम रही। इससे सड़कों पर वाहन चालक रेंगते नजर आए। वहीं, सड़कों पर हादसों का खतरा बना रहा। नोएडा के सेक्टर-116 की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 428 दर्ज किया गया। सेक्टर-1 व 125 में एक्यूआई 393 दर्ज किया गया। इसके अलावा सेक्टर-62 का एक्यूआई 372 रहा। इन सेक्टरों में ज्...