प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। बदलते मौसम में सांस के बढ़ रहे मरीजों की सुविधा के लिए बेली अस्पताल परिसर में स्थित जिला क्षय रोग कार्यालय में डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें किसी भी सरकारी अस्पताल से रेफर किए गए मरीज एक्सरे करा सकते हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत सिंह के अनुसार मरीजों के लिए सुविधा नि:शुल्क है। अभी टीबी जांच केंद्रों से रेफर होकर आने वाले मरीजों का जरूरत के अनुसर एक्सरे किया जाता है। सांस व टीबी मरीजों को एक्सरे कराने में प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यालय की एक्सरे मशीन में अभी प्रतिदिन 50 से 60 मरीजों का एक्सरे किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...