नई दिल्ली, जनवरी 27 -- वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GGTW) ने दिल्ली कैपिटल्स (DCW) को 3 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ गुजरात ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 174/9 का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की ओर से बेथ मूनी ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें अनुष्का शर्मा (39) और अंत में तनुजा कंवर (21) का अच्छा साथ मिला। दिल्ली की ओर से श्री चरणी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तेज रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (14) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीसरे ओव...