कोलकाता, जुलाई 2 -- दक्षिण कोलकाता के लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई एक दिल दहला देने वाली गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा और दो अन्य आरोपियों, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया है। चौथा आरोपी कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड है, जिसे भी गिरफ्तार किया गया है। ताजा खुलासे में पीड़िता के वकील और कोलकाता कोर्ट के मुख्य लोक अभियोजक सोरिन घोषाल ने बताया कि पीड़िता को पैनिक अटैक के दौरान इनहेलर देने का उद्देश्य उसकी मदद करना नहीं, बल्कि उसे और यातना देने के लिए तैयार करना था। सरकारी वकील सोरिन घोषाल ने मंगलवार को शहर की एक अदालत को बताया कि साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में तीन लोगों द्वारा गैंगरेप की शिकार हुई 24 वर्षीय लॉ छात्रा को हमले के दौरान पैनिक अटैक आया और उसने तीनों आरोपियों से उसे...