बरेली, नवम्बर 15 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। सांस नली में खाना अटकने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। प्रेमनगर के मोहल्ला इंदिरानगर में रहने वाले 54 वर्षीय ब्रजेश सरकार घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी सुप्रिया राजश्री मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती हैं तो 10-15 दिन में घर आती हैं। पड़ोस में रहने वाली एक महिला शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ब्रजेश को खाना देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो जवाब नहीं मिला। उन्होंने ब्रजेश को कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। इस पर उन्होंने ब्रजेश की पत्नी सुप्रिया को इस बारे में सूचना दी। उन्होंने पति के मित्र राजकिशोर को घर जाकर देखने को कहा। राजकिशोर ने भी कॉल किया लेकिन जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में एसओ प्रेमनगर प्रयागराज चौधरी और फोरेंसिक...