सीवान, सितम्बर 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सीवान सदर अस्पताल में इन दिनों सांस संबंधी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मरीजों के बढ़ने के साथ ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है, लेकिन अस्पताल का अपना ऑक्सीजन प्लांट करीब 10 महीने से ठप पड़ा है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन मजबूरी में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर इलाज कर रहा है, जिस पर हर महीने लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। 19 घंटे में 14 रोगी भर्ती सदर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, रविवार की रात नौ बजे से लेकर सोमवार की शाम पांच बजे तक यानी महज 19 घंटे की अवधि में सांस संबंधी परेशानी वाले 14 मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से अधिकांश रोगी पहले से सांस की पुरानी बीमारी जैसे अस्थमा, सीओपीडी या दिल संबंधी दिक्कत से ग्रसित हैं। मरीजों का इलाज फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर ...