प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने के साथ शहर की हवा भी जहरीली होती जा रही है। इससे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। खास करके अस्थमा, हृदय व सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों की समस्या बढ़ सकती है। रविवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने से दिल्ली के प्रदूषण जैसी स्थिति बन रही है। गले और छाती में संक्रमण के चलते खांसी से मरीजों का चैन से रह पाना कठिन होता जा रहा है। सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ सकता है। इसलिए बुजुर्ग कोहरा व धुंध के समय बाहर निकलने से बचें। धूप निकलने पर ही मार्निंग वॉक के लिए जाएं। यदि अस्थमा और सांस की दवा पहले से चल रही है विशेष सतर्कता बरतें। क्योंकि प्रदूषण के प्रभाव से फेफड़ा संक...