मुजफ्फर नगर, जून 23 -- भीषण गर्मी लोगों को पसीना निकाल रही है, लेकिन इसके साथ ही एक उम्र वाले मरीजों की सांसे उखाड़ने में भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। जिला अस्पताल सहित निजी अस्पताल में इन दिनों पहुंच रहे 50 से अधिक उम्र के मरीजों का यह समस्या अधिक आ रही है। इससे कम उम्र के लोग भी गर्मी के कारण सांस फूलने की समस्या तो बता रहे हैं, लेकिन जांच में उनके अंदर चिंता की बात नहीं सामने आ रही है। ऐसे मरीजों को चिकित्सक गर्मी से बचाव के साथ आराम ने की ही सलाह दे रहे हैं। कुछ दवाइयां भी मरीजों को खानी पड़ रही है। जून के महीने में भीषण गर्मी अपने उग्र रूप में है। तेज गर्मी के बीच-बीच में बारिश भी पड़ रही है, जिसके चलते गर्मी और बरसात के बीच लोग घोंटू प्रकार के वातावरण के साथ उमस झेल रहे हैं। उमस और दमघोंटू वातावरण में अधिक समय व्यतीत करने के कारण ल...