बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- मौसम बदलने के साथ ही सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही निमोनिया की चपेट में बच्चे आ रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ के बाहर लंबी लाइन देखने को मिल रही है। वहीं डायरिया के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल में इन बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही है। इसके साथ ही बुखार के मरीज भी अधिक संख्या में पहुंचे। मौसम का तेजी से बदल रहा मिजाज लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। खांसी-जुकाम के साथ बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं निमोनिया और डायरिया की चपेट में बच्चे आ रहे हैं। ऐसे में बाल रोग विशेषज्ञों के यहां लंबी लाइन देखने को मिल रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने से पहले मरीजों की लाइन लगी रही। पर्चा काउंटर, डॉक्टरों के कक्ष के साथ पैथोलॉजी लैब पर भीड़ उमड़...