प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में सांस व टीबी के गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से जांच शुरू की गयी है। वार्ड नंबर 14 में भर्ती सांस ऐसे मरीज जो चलने में असमर्थ हैं उनके बेड पर मशीन को ले जाकर दो से तीन मिनट में एक्स-रे किया जा रहा है। इससे गंभीर मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए वार्ड से बाहर नहीं ले जाना पड़ता। डॉक्टरों के अनुसार वृद्धजनों, धूम्रपान और शराब का सेवन करने वालों, शुगर के मरीजों और एचआईवी मरीजों का भी तत्काल एक्स-रे किया जा सकेगा। पोर्टेबल एक्स-रे मशीन कोरोना काल में मंगाई गयी थी लेकिन उसके बाद से उपयोग नहीं किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...