नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- छोटे बच्चों की सेहत का काफी ज्यादा ध्यान रखना होता है। कई पैरेंट्स बच्चे की हल्की चोट से भी घबरा जाते हैं। तो वहीं काफी सारे पैरेंट्स बच्चों में दिख रहे खास तरह की आदतों को भी इग्नोर करते हैं। उन्हें लगता है कि ये सब बिल्कुल कॉमन है। खासतौर पर बच्चों के अंगूठा चूसने, मुंह खोलकर सांस लेने, खर्राटे लेने, सोते वक्त दांत किटकिटाने की आदत लोग बचपन समझकर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन ये आदतें दरअसल सांस से जुड़ी समस्याओं की निशानी होती है। पीडियाट्रिशन ओरल केयर डॉक्टर नोरा जगही ने बताया है कि बच्चों में दिख रहीं इन समस्याओं को साधारण या हार्मलेस समझने की गलती ना करें। इससे बच्चों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।मुंह से सांस लेना काफी सारे बच्चे सोते वक्त या जागते वक्त मुंह से सांस लेते हैं। इस आदत को फौरन खत्म करन...