मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सांस की बीमारी पहले ज्यादा खतरनाक हो गई है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बीते एक साल में क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) बीमारी के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। बच्चों में भी इस बीमारी के लक्षण मिल रहे हैं। प्रदूषण के कारण हर तीसरा व्यक्ति इसका शिकार हो रहा है। इसको लेकर सभी राज्यों को हर दिन वायु गुणवत्ता का डाटा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पत्र जारी किया है। एसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग की नेहा ने बताया कि एक साल में सीओपीडी की बीमारी ज्यादा खतरनाक हो गई है। इससे पीड़ित मरीजों में हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ गया है। बीमारी से पीड़ित हर चौथे मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभाग के एसो. प्रोफेसर ...