गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाज़ियाबाद। जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें सांस, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही संवेदनशील बच्चों को स्कूल से छूट देने की सुझाव शिक्षा विभाग को दिया है। वायु प्रदूषण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को कई विभागों की बैठक हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम जनता के लिए दोबारा एडवाइजरी जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 से पार जा रहा है। ऐसी हालत में लोगों को सुबह और देर शाम को बाहर घूमने या व्यायाम करने से बचना चाहिए। बच्चों, विशेषकर अस्थमा से पीड़ित विद्य...