गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में रविवार को 3371 मरीज आरोग्य मेले में उपचार को पहुंचे। ज्यादातर मरीज गले की खराश, सिर दर्द, खांसी-जुकाम और जोड़ों में दर्द के पहुंचे। नोडल अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण का सीधा असर गले और फेफड़ों पर पड़ रहा है। इस कारण सांस और गले में खराश के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है। कुल 469 मरीजों को सीटी स्कैन, खून, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए एमएमजी और संयुक्त अस्पताल संजय नगर रेफर किया गया। मेले में 532 बच्चों और 317 महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...