लातेहार, जनवरी 19 -- लातेहार, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर संध्‍या पांच बजे से शहर के रेलवे स्‍टेशन रोड में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर भवन में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक आशीष टैगोर ने दी। उन्‍होने बताया कि सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पूर्वाभ्‍यास एवं चयन आगामी 22 जनवरी को पूर्वाहृन 11 बजे से जिला उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, लातेहार (जिला स्‍टेडियम के पास) के सभागार में आयोजित की जायेगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने पत्र जारी किया है। श्री टैगोर ने बताया कि उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्‍कृति‍क कार्यक्रमों के लिए दस उत्‍कृष्‍ट कार्यक्र...