रिषिकेष, अक्टूबर 30 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से गुरुवार को डोईवाला में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें लोकगीत और सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी हुई। एसजीआरआर भानियावाला स्कूल की टीम ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी नवाजा। महोत्सव का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी और बीईओ परशुराम सकलानी ने किया। युवाओं को प्रात्सोहन के लिए महोत्सव में लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई। एसजीआरआर भानियावाला स्कूल प्रथम, सामूहिक लोकगीत में नथुवावाला की टीम द्वितीय और दुधली की टीम तृतीय रही। लोकनृत्य में रायवाला की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी संदीप वर...