अल्मोड़ा, जून 9 -- रानीखेत। सांस्कृतिक समिति रानीखेत की ओर से कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 20 से 27 जून तक प्रस्तावित इस कार्यशाला में गुजरात के कथक नृत्य प्रशिक्षक जिगर भट्ट और उनकी टीम प्रशिक्षण देगी। प्रतिभागी महिलाओं और बालिकाएं इस नृत्य में पारंगत होंगी। तैयारियों को लेकर यहां सांस्कृतिक समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता में यहां शिव मंदिर धर्मशाला में हुई बैठक कार्यशाला की रूपरेखा तय की गई। बताया गया कि अब तक 80 से अधिक प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके हैं । नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला मिशन इंटर कॉलेज में प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगी, जबकि समापन समारोह 27 जून को सेना के दीवान सिंह हाल में होगा। कथक प्रशिक्षक जिगर भट्ट , डॉ निष्ठा देसाई सहित चार प्रशिक्षक और छह प्रशिक्षित बालिकाएं यहां पहुंच रही हैं...