धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद में रविवार को कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की शुरुआत हुई। न्यू टाउन हॉल में शुरू हुए कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने किया। कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से किया गया था। इसमें कश्मीर के छह जिलों को 132 प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। छह जिलों श्रीनगर, कुपवाड़ा, बड़गाम, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा के स्टॉल भी कार्यक्रम में लगाए गए थे। इसमें इन छह जिलों के प्रसिद्ध हस्तकरघा उद्योग की सामग्रियां तथा कश्मीरी शॉल भी उपलब्ध हैं। उद्घटान के बाद अतिथियों ने स्टॉल का भी निरीक्षण किया। राज सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सर्वोत्तम उदाहरण है। भारत एकता में अनेकता वाला देश है। ऐसे कार्यक्रमों से विभिन्न तरह की संस्कृतियों...