हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेले में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का उद्घाटन किया। सीएम के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मेले के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विभागों, महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादों से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तराखंड के पारंपरिक खाद्य पदार्थों, हस्तशिल्प, होम स्टे मॉडल, ईको-टूरिज्म और फल उत्पादन से जुड़े उत्पादों में विशेष रुचि दिखाई। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित यह मेला एक नवंबर तक चलेगा। मेले की थीम 'सहकारिता से पर्य...