धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। साहित्य और कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की ओर से शनिवार की शाम हेडगेवार भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, गीत और संगीत का बेजोड़ संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती ध्येय गीत की प्रस्तुति अंशुश्री ने की। तबले पर संगत अनीश कुमार व भजन गायन में तबले पर करुणामोय मुखर्जी ने साथ दिया। कार्यक्रम में धनबाद के कलाकार राजदीप चटर्जी, कुषाण, तथा संगत कलाकारों में करुणामोय मुख़र्जी, भास्कर रंजन दे एवं राजा रायचौधेरी आदि ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। समूह गीत गान बितान गोष्ठी के कलाकारो में कुमकुम बनर्जी, सैकत मल्लिक, विकास कांति खान, मिताली मुखर्जी, सोमा मुखर्जी की ओर से नजरुल गीत पेश किया गया। नृत्य में धनबाद के प्रसिद्ध नृत्य गुरु व संस्कार भारती धनबाद म...