मेरठ, नवम्बर 16 -- चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कथक नृत्यांगना डा.भावना ग्रोवर और कवियों ने मन मोहा। कथक की मनमोहक प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमित अग्रवाल, अश्वनी गुप्ता, आलोक सिसौदिया और विनय सिसोदिया ने किया। प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना डा.भावना ग्रोवर एवं समूह की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने गणेश वंदना से प्रस्तुति दी। तीन ताल के परंपरागत प्रस्तुति क्रम में ठाठ, परण और आमद की प्रस्तुति दी। उन्होंने राधा कृष्ण लीला पर आधारित कविता और शबरी की भक्ति पर भाव प्रस्तुत किए। संगीता इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मिंग आर्ट्स के बच्चों ने श्रीराम कथा की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के बाद काव्य विधा का दौर चला, जिसका संचालन मन...