भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में सोमवार को 47 बिहार बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय कैंप का समापन हो गया। इस कैम्प के दौरान करीब 500 कैडेट्स ने ड्रिल, फायरिंग, मैप-रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, नेतृत्व विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन के मौके पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कैडेट ने 10 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभव को साझा किया। उनमें एक अलग उत्साह देखने को मिला। समापन समारोह की अध्यक्षता कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह राना ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी कैम्प युवाओं में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और टीमवर्क जैसे गुणों को विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कैडेट्स...