गोड्डा, अगस्त 11 -- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार की शाम साढ़े छः बजे से स्थानीय भतडीहा अवस्थित नगर भवन में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर सोमवार को मुख्यालय स्थित गोढ़ी विवाह भवन में एक दिवसीय स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन सह चयन समिति सदस्य सुरजीत झा ने बताया कि स्क्रीनिंग में नव प्रभात मिशन स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, पी एंड डी डांस एकेडमी, नटराज डांस एकेडमी, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, रायना पब्लिक स्कूल, भारत भारती पब्लिक स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय शिवपुर, क्रॉनिकल विद्यापीठ, विद्यायना, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुंदर पहाड़ी, समर्थ सेवा क्लब, लावेल एकेडमी, गुरुकुल डांस एकेडमी, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालि...