चक्रधरपुर, अक्टूबर 5 -- राउरकेला, संवाददाता। भंज सांस्कृतिक न्यास के सहयोग से राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से आगामी 6 अक्तूबर को सिविक सेंटर राउरकेला में ओडिशा के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक, कुमार पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक संध्या कुमार उत्सव-2025 का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान ओडिशा की दो प्रतिष्ठित हस्तियां, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वरिष्ठ अभिनेता, निर्देशक और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रशांत नंदा और प्रसिद्ध ओडिसी गायिका प्रो. डॉ. संगीता गोसाईं को कुमार उत्सव सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह शाम एक सुरमयी सफ़र का वादा करती है, जहां ओडिया सिनेमा के प्रसिद्ध गायकों में से एक, विष्णु मोहन कबी और इस्पात नगरी की तीन लोकप्रिय आवाजें कई सुप्रसिद्ध पुराने और नए ओडिया गीत प्रस्तुत करेंगे। कुमार पूर्णिमा औ...