लखीसराय, जून 7 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर के समीप श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला परिसर में गुरुवार की देर शाम भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम हुआ। जिसमें उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो उठे। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में राजकीय मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सूबे के डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, मां बाला त्रिपुरसुंदरी मंदिर कमेटी सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह उर्फ भादो बाबू, कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह एवं नगर परिषद के उप सभापति गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का समुचित देखरेख प्रभारी कला एवं संस्कृति पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की...