जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नागालैंड स्थापना दिवस का भव्य आयोजन सोमवार को आर्यभट्ट सभागार में हुआ। छात्रों ने नागालैंड की संस्कृति पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन देश की सांस्कृतिक विविधता को समझने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि नागालैंड स्थापना दिवस विविधताओं से भरे भारत की महान एकता और सह अस्तित्व की भावना की याद दिलाता है। कुलसचिव केशलाल ने कहा कि देश की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत को पहचानने और संरक्षित करने की जिम्मेदारी सभी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य पूरे भारत से भावनात्मक और...