लखनऊ, मई 2 -- प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का व्यापक प्रचार-प्रसार खासतौर से युवाओं एवं विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित किये जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रदेश की संस्कृति प्रदर्शित किये जाने हेतु विभाग में पंजीकृत कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने पर कलाकारों को प्रायोजित किया जाएगा। प्रायोजन के अंतर्गत संस्कृति कर्मिंयों का मानदेय, नियत प्रवास व आवास मदों में सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित किये जाने हेतु ऐसे विभिन्न सार्वजनिक उद्यम, प्राधिकरण, सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था, संगठन, नगर निकाय, पंचायतीराज...