सोनभद्र, जनवरी 14 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर के मनोरंजन केंद्र में लोहड़ी पर्व पारंपरिक श्रद्धा, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संदीप नायक, परियोजना प्रमुख ,प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा, वनिता समाज समेत तमाम कर्मियों ने लोहड़ी पर्व से संबंधित परंपराओं का विधिवत पालन करते हुए पूजनोत्सव में भाग लेकर लोक-परंपरा और संस्कृति के रंग को जीवंत किया। मुख्य अतिथि संदीप नायक ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखते हैं और संगठनात्मक परिवेश में अपनापन, एकता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड ए डी एम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य वरिष्ठ अधि...