प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। श्री सुमंगलम सेवा न्यास, चांडी का 12वां स्थापना दिवस 'सुसंकल्प 2025 के रूप में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्रालय बीएल वर्मा ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि ने सुसंकल्प के तहत एक बेहतर, सशक्त और समृद्ध समाज निर्माण का संकल्प दोहराया। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अशोक बेरी ने बताया कि सुमंगलम संस्था ने वर्षों से अनाथ बच्चों, बेसहारा माताओं, वृद्धजनों और जरूरतमंद बहनों को एक घर जैसा स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान किया है। यहां उन्हें ऐसे संस्कार और प्रशिक्षण दिए जाते हैं जिससे वह स्वावलंबी बनकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी...