रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य धरोहर है। यह हमें भगवान राम के जीवन और उनके धार्मिक और नैतिक आदर्शों के बारे में बताती है। यह धर्म, सत्य और कर्तव्य की जीत सिखाती है, साथ ही परिवार और समाज में संबंधों और व्यवहार के बारे में भी ज्ञान देती है। यमकेश्वर स्थित ग्राम धारी ढ़ागू में आयोजित श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला के नवें दिन का शुभारंभ श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि रामलीला हमें रामायण महाकाव्य की घटनाओं जैसे राम-रावण युद्ध, सीता हरण और राम के वनवास को भी दर्शाती है। कहा कि इस गांव में रामलीला को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने आयोजकों की सराहना की। इस दौरान राम रावण युद्ध का मंचन किय...