सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। लोटन ब्लॉक क्षेत्र के सिकरी बाजार में लगने वाले छह दिवसीय भव्य वार्षिक मेले का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। विधायक ने कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने के साथ ही युवाओं में परंपरा के प्रति सम्मान की भावना विकसित करता है। उन्होंने कहा कि मेला केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा कर युवाओं को स्वावलंबन की राह दिखाता है। लोटन ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक परंपरा बताते हुए कहा कि यह मेला वर्षों से लगातार लगता आ रहा है और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को सहजता से संरक्षित किए हुए है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ज...