आगरा, अप्रैल 27 -- सिकंदरा स्थित डॉ एमपीएस ग्रूप ऑफ इंस्टीटयूशंस द्वारा सांस्कृतिक बार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को सूरसदन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार, स्क्वाड्रन लीडर रविमोहन, डा एमपीएस ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह(सेवानिवृत्त),महानिदेशक अक्षय कुमार सिंह ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना पेश की। कार्यक्रम में विद्यालय के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों द्वारा धरोहर थीम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयीं। प्रत्येक राज्य की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुतियां दी गईं जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत में प्रस्तुति साउण्ड ऑफ द नेशन को जमकर सराहना...